क्राइम

लूट की घटना को कारित करने वाले तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मोदीनगर। थाना भोजपुर पुलिस द्वारा लूट की घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गयी कार, मोबाइल व मोबाइल व अवैध चाकू बरामद किया है। 

  एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि गत मंगलवार को वादी अर्जुन पुत्र कंचन सिंह निवासी कनावली थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद द्वारा सूचना दी गई थी कि 01 लडकी व 02 लडके नाम पता अज्ञात द्वारा वादी की कार को बरेली ले जाने के नाम पर बुलाकर वादी की गर्दन पर चाकू लगाकर गाडी छीन कर ले जाना । उपरोक्त सूचना पर थाना भोजपुर पुलिस द्वारा तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी हेतु टीमों का गठन कर जगह जगह पर चेकिंग अभियान चलाये गये । उन्होंने बताया कि बुधवार को  थाना भोजपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर भटजन की तरफ जाने वाले रास्ते चन्देला फार्म हाउस के पास से अभियुक्ता  मुस्कान भाटी निवासी  संतपुरा गोविन्दपुरी थाना मोदीनगर  व 02 अभियुक्त  अभिमन्यु निवासी  कनावली थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद,. करन रवि निवासी थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद, को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से लूटी गयी कार , मोबाइल व घटना में प्रयुक्त कार, मोबाइल व अवैध चाकू बरामद हुए । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग अभिमन्यु, रवि उर्फ करन व रितिक व मुस्कान एक दूसरे को पहले से ही जानते थे हम चारों लोगो ने एक योजना बनाई कि हम लोग किसी व्यक्ति या उसके माल को लूट कर व उसे बेच कर मौजमस्ती करने तथा घूमने फिरने कहीं चलेंगे । बीते सोमवार को  उपरोक्त योजना के तहत अभिमन्यु ने मुस्कान को एक ओला कैब वाले ड्राईवर का मोबाइल नम्बर दिया और कहा कि इसको फोन करके कहो कि मुझे बरेली जाना है और इसे बुलाओ फिर हम लोग योजना के तहत इसकी कार को लूट कर उसे बेचकर हम चारों लोग मौज मस्ती करेंगे । उक्त मोबाइल नम्बर पर लगभग दोपहर के 02 बजे मुस्कान ने ओला कैव ड्राईवर को फोन किया और बताया कि मुझे बरेली जाना है तो इस बात पर ओला ड्राईवर ने कहा कि आप कितने बजे बरेली के लिए जाओगी तो इस बात पर मुस्कान ने कहा कि मैं शाम के लगभग 07 बजे मोदीनगर से बरेली के लिए जाऊंगी और ओला कैव का ड्राईवर शाम के समय लगभग 07 बजे मोदीनगर आ गया । और योजना के तहत मुस्कान, रवि उर्फ करन तथा भागा हुआ रितिक तीनों लोग उसकी कार मे बैठ गये तथा हम लोगों में से चौथा व्यक्ति अभिमन्यु अपनी कार से हम लोगो के पीछे पीछे चलने लगा तथा जब हम लोग ग्राम मछरी के रास्ते पर पहुंचे तो हम लोगो ने कहा कि हम तीनों में से हमारा एक साथी किसी गांव में जायेगा और उसको उसके गांव मे छोडकर बरेली चल देंगे । हमने कार को मोदीनगर से ग्राम मछरी की तरफ को जाने वाले रास्ते की तरफ को मुड़वा दिया और सुनसान रास्ता देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर ओला ड्राइवर के ऊपर रवि उर्फ करन व रितिक ने उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया और उसको कार से नीचे उतार लिया तभी पीछे से अपनी कार से अभिमन्यु भी हमारे पास आ गया फिर हम चारों लोग ओला ड्राइवर की स्विफ्ट कार व मोबाईल को लूट कर हम तीनों लोग उसी कार में बैठकर व अभिमन्यु अपनी कार में बैठकर ग्राम मछरी की तरफ भाग गये । आज हम चारों लोग लूटी गई कार व मोबाइल को बेचने की फिराक में खडे थे पुलिस ने पकड़ लिया और रितिक मौका पाकर भाग गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button