
बुलंदशहर। शर्मनाक वारदात सामने आई है। दबंगों ने 14 वर्षीय किशोरी के साथ तमंचे के बल पर सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।प्राप्त विवरण नुसार जिले रामघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार शाम को खेत से सब्जी लेने गई 14 वर्षीय किशोरी को गांव के ही तीन युवकों ने पकड़ लिया। साथ ही आरोपियों ने पीड़िता को तमंचे के बल पर एक खेत में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़िता के साथ मारपीट भी की। साथ ही शिकायत करने पर हत्या की धमकी देकर चले गए।
पीड़िता की शिकायत पर परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।