एसडीएम के आश्वासन पर तीन दिन बाद भाकियू महाशक्ति का धरना समाप्त

शिकरपुर। तहसील परिसर में भाकियू महाशक्ति के किसान कार्यकर्ताओं ने तंबू लगाकर तीन दिन से तहसील में भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। बुधवार को एसडीएम के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार तहसील के गांव पीतमपुर में दबंगों द्वारा भूमि पर अवैध तरीके से निर्माण कर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को धरना प्रदर्शन शुरू किया बाकायदा सोमवार की रात और मंगलवार को कड़कड़ाती सर्दी में तहसील में तंबू गाड़ दिया और ठंड में रात भर धरना प्रदर्शन किया गया। एसडीएम दीपक कुमार पाल ने बताया कि पूर्व में मिली शिकायत के बाद इस भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया था, लेकिन अब पुनः इसकी निम्न बिंदुओं पर जांच कराई जा रही है। एसडीएम का कहना है कि किसानों की शिकायत के आधार पर जांच प्रारंभ कर दी गई है जो भी जांच में दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर धरना स्थल पर तमाम किसान मौजूद रहे।