एत्मादपुर क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड से मचा हड़कंप, प्रेम प्रसंग के चलते देवर ने भाभी की बहन की ली जान

वेलकम इंडिया
आगरा (आगरा) जिले के थाना एत्मादपुर क्षेत्र के गांव रहनकला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां प्रेम प्रसंग के चलते देवर ने भाभी की बहन को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं फिर युवक ने खुद को गोली मारकर कर ली आत्महत्या। आपको बता दें कि युवक ने भाई की ससुराल में पहुंचकर दिया बड़ी घटना को अंजाम। इस दोहरे हत्याकांड से गांव में मातम छा गया है। मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि बुधवार की सुबह करीब 11 बजे युवक दीपक अपने भाई अभिषेक की ससुराल रहनकला पहुंचा और भाई की साली ज्योति की तलाश करने लगा। ज्योति के घर वालों से दीपक ने पूछा कि ज्योति कहां है। फिर भाई की सासू मां ने दीपक से नाश्ते की पूछा लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। और ज्योति की तलाश करने लगा। इतनी देर में साली ज्योति अपने घर आ गई, और दीपक ने उसको जबरदस्ती खींच कर एक कमरे में बंद कर दिया। तत्काल उसी समय युवक दीपक ने उसके कनपटी पर गोली मार दी। उसी समय युवक दीपक ने भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि मृतक ज्योति की बहन भारती की शादी बीते पांच वर्ष पहले जनपद फिरोजाबाद के थाना सिंघी के गांव बजेरा में अभिषेक के साथ हुई थी। बताया गया है कि शादी के कुछ समय बाद भाभी भारती की बहन ज्योति को दीपक से प्रेम प्रसंग हो गया। प्रेम प्रसंग में दरारें आने से दीपक ने इस घटना को अंजाम दिया है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।