ग़ाज़ियाबाद

शराबियों पर चला पुलिस का डंडा, 655 बेवड़ों ने काटी रात भर हवालात

गाजियाबाद। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना शराबियों को भारी पड़ गया। पुलिस ने अभियान चला कर शराबियों को पकड़ लिया। पुलिस को देखते ही शराबियों का नशा उतर गया। बोले साहब अब नशा नहीं करेंगे, हमें छोड़ दो। पुलिस ने पकड़े गए सभी शराबियों का चालान कर दिया। दरअसल सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ रविवार रात को अभियान चलाकर पुलिस ने शराबियों को खूब मजा चखाया। गाजियाबाद पुलिस ने रेंडम अभियान चलाकर रविवार देर शाम विभिन्न थानों में 655 बेवड़ों की अकल ठिकाने लगाने के लिए उनकी रात हवालात में कटवाई है। कुछ दिनों पहले भी पुलिस ने ऐसी ही एक ड्राइव चलाई थी। पुलिस आयुक्त अजय मिश्र का कहना है कि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस आगे भी रेंडम अभियान चलाती रहेगी। रविवार शाम पुलिस ने सात बजे से नौ बजे तक अभियान चलाकर ऐसे बेवड़ों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाने का काम किया जो सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने से आने जाने वालों को परेशानी होती है। पुलिस एक साथ शराब के ठेकों के आसपास छापेमारी की। पुलिस ने नगर जोन से 308 और ट्रांस हिंडन जोन से सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे 168 और ग्रामीण जोन में 179 लोगों को पकड़कर हवालात की हवा खिलाई। सभी का हिरासत में लेकर मेडिकल कराते हुए पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान किया गया। इस अभियान में सभी एसीपी, थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों ने विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की। ठेकों के आसपास सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वालों की धरपकड़ की गई। डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया नगर कोतवाली में 61, विजय नगर में 58, सिहानीगेट में 35, नंदग्राम में 60, कविनगर में 42, मधुबन बापूधाम में 52 कुल 308 लोगों को पकड़ा गया। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया इंदिरापुरम में 19, कौशाम्बीर में 45, खोड़ा मेें 20, साहिबाबाद में 22, लिंकरोड़ में 18, शालीमार गार्डन में 18, टीलामोड़ में 26 कुल 168 लोगों को पकड़ा गया। वहीं डीसीपी देहात सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया थाना लोनी में 13, ट्रोनिका सिटी में 8, अंकुर विहार में 16, लोनी बोर्डर में 24, मसूरी में 16 मुरादनगर में 25 मोदीनगर में 17, निवाडी में 8, भोजपुर में 13, वेव सिटी में 9 और क्रॉसिंग रिपब्लिक में 3 कुल 179 लोगों को सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए पकड़ा गया। पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र का कहना है कि खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button