किसान संघर्ष समिति ने डीएम को दिया ज्ञापन

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। वेव सिटी किसान संघर्ष समिति के किसानों ने सोमवार को डीएम दीपक मीणा को ज्ञापन सौंपकर वर्ष 2014 में हुए समझौते को लागू करने की मांग की है। समिति ने कहा कि अगर यह समझौता लागू नहीं तय हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। किसान नेता अनुज चौधरी ने ज्ञापन में बताया कि वेव सिटी के पीड़ित किसानों का एक समझौता वेव सिटी के साथ हुआ था जिसमें आठ फीसदी प्लाट तय किया गया था। जीडीए के नेतृत्व में यह समझौता लागू हुआ था लेकिन इसे अभी तक पूर्ण रूप से लागू नहीं किया गया हैं। पिछले दस साल से किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इस मामले में जीडीए का कोई कदम नहीं उठा रहा है। किसानों का आरोप है कि जीडीए बिल्डर से मिल चुका है। ऐसे में उन्होंने डीएम से मांग की है कि वह इस समझौते को पूर्ण रूप से लागू कराएं, वरना 17 मार्च के बाद किसान बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। यह धरना अनिश्चितकाल के लिए चलेगा। ज्ञापन देने वालों में आनंद नगार, मग्गू यादव, अंकित चौधरी, चन्द्र प्रकाश, सतीश त्यागी, अंकित त्यगी, प्रमोद, रामकिशोर शर्मा, गजेन्द्र सिंह आदि किसान नेता मौजूद रहे।