शहर-राज्य

क्षय रोग विभाग एवं कर्मचारी राज्य बीमा निगम के संयुक्त तत्वाधान में लगाया जागरूकता शिविर

वेलकम इंडिया

हापुड़। जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुनील कुमार त्यागी जी के कुशल निर्देशन में एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 राजेश सिंह के नेतृत्व में हापुड़ मेरठ रोड स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम औषधालय परिसर में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जागरूकता शिविर में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सिंह द्वारा बताया गया कि किसी भी व्यक्ति को यदि दो सप्ताह से खांसी है खांसी में बलगम आता है बलगम में खून आता है छाती में दर्द रहता है हल्का बुखार रहता है वजन कम हो रहा है भूख कम लगती है रात में सोते समय पसीना आता है या शरीर के किसी हिस्से में कोई गांठ आदि बन रही है तो यह लक्षण क्षय रोग (टी0बी0)की बीमारी के हो सकता है उसे व्यक्ति को टीवी का इंफेक्शन हो इसलिए ऐसे किसी भी व्यक्ति को अपने निकटतम सरकारी अस्पताल में जाकर अपनी जांच करानी चाहिए एवं यदि बीमारी आती है तो अपना उपचार लेना चाहिए कभी भी मरीज को उपचार को बीच में नहीं छोड़ना चाहिए अन्यथा की दशा में बीमारी गंभीर रूप धारण कर लेती है जिला पी0 पी0 एम0 समन्वयक सुशील चौधरी ने बताया कि भारत सरकार टी0 बी0 के मरीजों को उनके अच्छे खान-पान के लिए ?1000 प्रति माह निश्चय पोषण योजना के अंतर्गत मरीज के बैंक खाते में देती है एवं जनपद की स्वयं सेवी संस्थाओं व औद्योगिक संस्थानों के द्वारा सभी क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वितरण किया जाता है ताकि मरीज अच्छी हेल्दी डाइट ले सके एवं जल्द स्वस्थ हो सके इस अवसर पर कर्मचारी राज्य बीमा निगम के चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 नागेंद्र सिंह एवं केंद्रीय कर्मचारी बीमा निगम के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अभिषेक सिंह व फार्मासिस्ट अगम सक्सेना आदि उपस्थित रह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button