सीनियर केनराईटस गाजियाबाद के साथियों ने डा.जे एल रैना जी के साथ 100 पौधे हरश्रृंगार के लगाए । वृक्षारोपण श्री वी पी सिंह,पी के अग्रवाल,राज कुमार गुप्ता, पुष्पेन्द्र मल्होत्रा,पी पी नागपाल, के के मल्होत्रा,एस एन शर्मा,बी एम गोविंल,एम एल पाहवा , योगेश धवन, रामचन्द्र अरोरा, सुरेश ध्यानी, रवि डावर, नरेश पाल ककड, अनिल गुप्ता, श्याम सुन्दर, नरेन्द्र मल्होत्रा, श्रीमती शैलजा मिश्रा, श्रीमती श्यामा सूद, ने अनिल शर्मा व मनीष जिंदल ने हरश्रृंगार के पौधे लगाए ।
अनिल शर्मा ने सभी को श्यामा तुलसी के पौधे घर के लिए दिया। सभी को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया और संकल्प लिया कि वृक्षों की सेवा करेंगे।


